चंपावत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस संयुक्त कार्रवाई में प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते, ड्रग इंस्पेक्टर नीरज, फार्मेसिस्ट योगेश तथा पुलिस विभाग की टीम शामिल रही।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी दवाओं की उपलब्धता, उनकी बिक्री और निस्तारण की स्थिति की गहन जांच की गई। टीम ने यह भी देखा कि क्या मरीजों को दवाइयों के पक्के बिल दिए जा रहे हैं या नहीं।
फार्मेसिस्टों के लाइसेंस और उनकी उपस्थिति की भी पड़ताल की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दवाओं का वितरण प्रशिक्षित और प्रमाणित व्यक्ति द्वारा ही हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां सामने आईं, उन्हें तत्काल नोट किया गया और स्टोर संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित मरीजों को भी जागरूक किया गया कि वे हमेशा दवाइयों की वैधता जांचें और पक्का बिल लेना सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
Jurassic World: Rebirth का भारत में रिलीज़ और चुनौतियाँ
भारत के अकाउंटेंट वित्तीय अखंडता और राष्ट्र निर्माण के स्तंभ : हरदीप सिंह पुरी
मध्यप्रदेश : महादेवा मोहल्ले में फायरिंग, एक युवक को गोली लगी
प्रबंध संचालक ने भोपाल शहर की विद्युत व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
मप्रः ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा पांच दिवसीय खानसामा एवं आतिथ्य सत्कार प्रशिक्षण संपन्न