बलरामपुर, 26 अप्रैल . बलरामपुर जिले में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार एक्शन मोड में दिख रही है. जिले के रामानुजगंज पुलिस ने झारखंड से नशीली इंजेक्शन खरीदकर छत्तीसगढ़ में बिक्री करने वाले दो आरोपितों को शुक्रवार को पकड़ा है. आरोपितों के पास से 89 नशीली इंजेक्शन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. जिसकी कुल कीमत 53 हजार 300 रूपये आंकी गई है.
शुक्रवार देर शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एसपी वैभव बेंकर के द्वारा बीते दिनों क्राइम मीटिंग में नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद जिले के रामानुजगंज पुलिस को मुखबिरों के द्वारा शुक्रवार को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल में सवार होकर दो आरोपित भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन लेकर झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर बिक्री करने के लिए ला रहे है. रामानुजगंज पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद आरोपितों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई. पुलिस की डर से मोटरसाइकिल छोड़ ऋषिकेश गुप्ता (24 वर्ष) रामानुजगंज के वार्ड नंबर 6 निवासी एवं एक नाबालिग भागने लगा. पुलिस की टीम ने दोनों को दौड़कर पकड़ा और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पुलिस ने आरोपितों के पास से 89 प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. जिसकी कुल कीमत 53 हजार 300 रुपए आंकी गई है. पूछताछ में आरोपित ने जुर्म कबूल किया. जिसके बाद आरोपित ऋषिकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर शुक्रवार देर शाम न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इस कार्रवाई में रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, उप निरीक्षक कृपादान लकड़ा, सउनि शिवशरण पैकरा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, मायापति सिंह, आरक्षक निकेश कुमार, संदीप जगत का महत्तपूर्ण योगदान रहा.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदलाव: ठंड और कोहरे का अलर्ट
Fake ₹500 Note? Identify the Difference in Just 10 Seconds with RBI Guidelines
चार साल के बच्चे ने अपने पिछले जन्म की कहानी सुनाई, मां हैरान रह गई
पहले युवक ने लिया सांप का चुम्मा फिर सांप ने लिया ऐसा चुम्मा कि… देखिए आप भी ⤙
फर्रुखाबाद में पत्नी की हत्या: सजने-संवरने का शौक बना जानलेवा