सहरसा, 25 जून (Udaipur Kiran) ।
जिले में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी की घटना की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सभी कनीय विद्युत अभियंता के नेतृत्व मे एक जांच दल का गठन कर 52 पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। वहीं बकाया नहीं जमा नहीं करने के कारण 1575 लोगों का कनेक्शन काटा गया।
कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा बताया गया की मीटर से पहले मुख्य सर्विस तार मे कटिंग कर एवं एक अतरिक्त तार जोड़कर मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर नौ लाख रुपये जिसमें विद्युत बकाया सहित जुर्माना लगायी गयी है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था तथा विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी। आगे बताते चलें की विद्युत विभाग का बकाया राशि लंबित रहने पर लाइन काटने के उपरांत बिना बकाया राशि तथा पुनः विद्युत संयोजन शुल्क जमा किये अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही है और राजस्व की क्षति हो रही हैं।
विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। जांच में मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
You may also like
विटामिन A से भरपूर ये फूड्स बनाएंगे आपकी आंखों और त्वचा को हेल्दी
एनआरआई की गाड़ी की टक्कर से हुई उम्रदराज धावक फौजा सिंह की मौत, आरोपित गिरफ्तार
शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का खुलासा! हिंदी लेक्चरर पद के लिए 2 महिलाओं की जगह बैठी डमी, एक को मिली 7वीं रैंक
Sawan 2025: आप भी सावन के इस महीने में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करना शुरू कर दें ये काम, फिर देखें कैसे बदलती हैं किस्मत
सुबह-सुबह लौकी का जूस पीने से पिघलने लगेगी पेट की चर्बी! जानें कैसे