इंदौर, 28 अप्रैल . शहर के पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निज सचिव रवि विजयवर्गीय पर सोमवार को चाकू से हमला हुआ है. यह हमला कैब ड्राइवर द्वारा किया गया है. सूचना के बाद अस्पताल में मंत्री समर्थक लोग और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मिलने के लिए पहुंचे. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है.
पुलिस के मुताबिक साकेत नगर में रहने वाले बीजेपी नेता रवि विजयवर्गीय के बेटों को रेलवे स्टेशन जाना था. इसके लिए उन्होंने उबर कंपनी से कैब बुक की थी. कैब में लगैज रखने को लेकर इनका आपस में विवाद हो गया. विवाद को देखते हुए रवि घर से बाहर आया और समझाने लगा. इस दौरान ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया. रवि को चाकू से हाथ, पेट और सीने पर चोट लगी है. इसके चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उनकी हालत ठीक है.
मामले में पुलिस ने कैब ड्राइवर शैलेष पुत्र रमेश अहिरवार निवासी रविदासपुरा को हिरासत में ले लिया है. घटना में इस्तेमाल किए चाकू और कार भी जब्त कर ली गई है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने भी लगैज के विवाद में चाकू से हमला करना स्वीकार किया है.
तोमर
You may also like
मरने के बाद शराबियों को नर्क में मिलता है स्पेशल ट्रीटमेंट', प्रेमानंद महाराज ने खोली भक्तों की आंखें‹ ⤙
अरबपतियों के घर होती है ये 7 मूर्तियां| वास्तु के हिसाब से काफ़ी शुभ माना जाता हैं‹ ⤙
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ ⤙
अगर आपके घर में छिपकली दिखाई देता है तो, जानें क्या है इसका संकेत, समझ लीजिए ये काम होने वाला है‹ ⤙
सिर्मीराम राघवन ने बताया, वरुण धवन नहीं थे 'बदला' के लिए पहली पसंद