Next Story
Newszop

नहाने के दौरान डूबे हवलदार मधूसुदन यादव का शव बरामद

Send Push

बोकारो, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस ने गोताखोर की मदद से चंदनकियारी प्रखंड के आमलाबाद ओपी में पदस्थापित हवलदार मधूसुदन प्रसाद यादव का शव 24 घंटे बाद दामोदर नदी सें खोज कर बाहर निकाला ।

जानकारी के अनुसार बताया गया कि सोमवार दोपहर को दामोदर नदी के धोबी घाट में हवलदार के नहाने के दौरान पैर फिसलने से तेज पानी की धार में बह गए थे।

इसकी सूचना मिलने पर आमलाबाद ओपी प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर काफी खोजबीन करने लगे। बाद में शाम को गोताखोर की टीम ने भी खोजने का प्रयास किया। लेकिन पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह से ही आमलाबाद ओपी पुलिस और लोकल गोताखोर की टीम ने दामोदर नदी में खोजबीन कर रहे थे।

उसी बीच आमलाबाद घाट में एक शव बह के आने की सूचना मिला। सूचना मिलने पर आमलाबाद ओपी प्रभारी पूरे दल बल के साथ पहुंचे।

वहीं पुलिस जवान रमेश यादव ने दामोदर नदी में छलांग दी और आमलाबाद पुलिस और लोकल गोताखोर की सहयोग सें शव को नदी सें उठाया गया। इधर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए थे । मृतक के दो बेटी और एक बेटा हैं। सभी की शादी हो गई हैं। बता दे कि मृतक हवालदार मुलतः गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। वहीं आमलाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Loving Newspoint? Download the app now