रायगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कापू थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब एक युवती ने शुक्रवार 18 जुलाई को थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई कि युवक तुलसी राठिया ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की मुलाकात आरोपित तुलसी राठिया (24 वर्ष) से वर्ष 2020 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बाद आरोपित ने युवती से उसका मोबाइल नंबर लेकर संपर्क बनाना शुरू किया। कुछ समय बाद उसने प्रेम का इज़हार कर शादी का वादा किया और इसी बहाने पहली बार गांव के बाहर खेत में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। युवती के अनुसार, उसके मना करने के बावजूद आरोपित ने कई बार अपने घर में भी जबरन संबंध बनाए और जब भी शादी की बात की, वह टालमटोल करता रहा। अंततः अब आरोपित ने शादी से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने साहस कर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कापू थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अपने घर में ही छिपा हुआ है, जिस पर रविवार दोपहर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई में कापू थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक हेमंत चन्द्रा, सुमेश गोस्वामी, आरक्षक विद्या पटेल और हमराह स्टाॅफ की विशेष भूमिका रही। पुलिस की यह कार्रवाई महिला सुरक्षा को लेकर उसकी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचायक है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान`
स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को सौंपा त्यागपत्र
इमरान डायर गिरफ्तार, 55 ग्राम एमडीएमए बरामद
महिला 4 साल तक पति की लाश के साथ सोती रही, बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगा`
मुकेश बर्थडे स्पेशल : सफलता की ऊंचाइयों को छुआ, बावजूद इसके अधूरा रह गया दिल का सपना