फिरोजाबाद, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव रोड पर गुरुवार को सड़क पर दौड़ती एक ब्रेजा कार अचानक आग का गोला बन गई। फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत बछगांव रोड पर गुरुवार को एक ब्रेजा कार ने बलेनो कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ब्रेजा चालक ने कार को दौड़ा दिया। टक्कर के कारण ब्रेजा कार से सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होने के कारण कार में अचानक आग लग गई। चालक ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बलेनो कार के चालक अभिषेक ने बताया कि वह एटा से आगरा बैंक के काम से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। लापरवाही से चलाते हुए वह बछगांव रोड की तरफ़ भागने लगा तभी कार में आग लग गई।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी का कहना है कि कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
महिला यूरो 2025: स्विट्जरलैंड का सपना तोड़ सेमीफाइनल में पहुंचा स्पेन
राजा रघुवंशी केस: लीक कॉल रिकॉर्डिंग पर भाई का बयान, सीबीआई जांच की मांग
Interview: शाहरुख खान का हाथ पकड़कर उसे ब्रेक दिलाया, पंजाबी की मशहूर लेखिका अजीत कौर ने बताई दिलचस्प कहानी
WWE SmackDown में हुए कई रोमांचक मुकाबले, जॉन सीना ने फैंस को दिया तगड़ा झटका
राजस्थान में CBI का बड़ा एक्शन! किसान से 44 लाख वसूलते हुए पकड़ा गया नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल, इस काम के लिए मांगे 1 करोड़