कोरबा, 15 मई . कोरबा स्थित रानी धनराज कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ में हड़कंप मच गया. अस्पताल से मरीजों को किसी तरह बाहर सुरक्षित निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. दमकल की कई गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार , आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित स्टोर रूम में लगी. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ. आगजनी की घटना के बाद प्रसूता महिला और नवजात शिशु को लेकर परिजन अस्पताल के बाहर सड़क किनारे बैठने को मजबूर हो गए. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.मरीज, उनके परिजन और स्टाफ बाल-बाल बचे.
/ हरीश तिवारी
You may also like
काली गर्दन के कारण उठानी पड़ती है शर्मिंदगी? तो आज ही आजमाएं ये होम रेमेडीज, मिलेगा फायदा
'जय हिंद सभा' पर मंत्री सिरसा का तंज, बोले- 'कांग्रेस को भी देशभक्ति के टीके लगने लगे हैं'
RCB फैंस के लिए खुशखबरी, IPL 2025 खेलने के लिए लौट रहा है ये धाकड़ खिलाड़ी
Emotional Story : अशोक सराफ ने किया खुलासा, बताया वो एक दिन जिसने सचिन की पूरी जिंदगी बदल दी
दिल्ली में धूल भरी आंधी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, शहर में छाई धूल की परत, खराब हुई वायु गुणवत्ता