लखीमपुर खीरी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभव अभियान 5.0 के तहत बच्चों के पोषण स्तर का यथार्थ मूल्यांकन कर कमजोर व नाटे बच्चों की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सतत रूप से सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सलेमपुर कोन व रंगीला नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर ग्रोथ मेजरमेंट कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ भारत प्रसाद मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों की लंबाई, वजन व ऊंचाई की माप प्रक्रिया को बारीकी से देखा। उन्होंने स्वयं के समक्ष बच्चों की माप कराते हुए इस पूरी प्रक्रिया की गुणवत्ता को परखा और उपस्थित कार्मिकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कमजोर और नाटे बच्चों की समय पर पहचान कर उन्हें उपयुक्त पोषण उपलब्ध कराना है।
बच्चों को मिला स्नेह, माताओं को मिला संदेश
निरीक्षण के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का मातृत्व भरा व्यवहार देखने को मिला। बच्चों को स्नेहपूर्वक दुलारते हुए उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उपस्थित माताओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही कुपोषण पर विजय संभव है।
टीकाकरण, स्वच्छता और आहार पर ज़ोर
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने माताओं से नियमित टीकाकरण, स्वच्छता और संतुलित आहार देने पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। हर घर तक पोषण का संदेश पहुंचे, यही अभियान का उद्देश्य है।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में हड़कंप, बोर्ड ने लॉयड, रिचर्ड्स और लारा को बुलाया
केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़
ऑपरेशन खूखरी के 25 साल: रणदीप हुड्डा ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व का दिन
नेटफ्लिक्स पर 'Building the Band': लियाम पेन की अंतिम परियोजना में भावनात्मक क्षण
टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई; 101 लापता लोगों की तलाश जारी