अगली ख़बर
Newszop

जयपुर में जर्जर मकान ढहा, महिला की मौत, एक घायल

Send Push

जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News). राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक जर्जर मकान अचानक ढह गया. हादसे में मलबे के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ. इस दौरान परिवार के दो बच्चे बाहर खेल रहे थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए. मलबे में दबने से धन्नीबाई (60 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि सुनीता (35 वर्ष) घायल हो गईं. सुनीता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उनका इलाज जारी है.

सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.

गौरतलब है कि इससे पहले भी 5 सितंबर को सुभाष चौक इलाके में चार मंजिला जर्जर हवेली गिर गई थी. उस हादसे में सात लोग मलबे में दब गए थे और पिता-पुत्री की मौत हो गई थी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें