नई दिल्ली, 07 मई . भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न पूरा देश मना रहा है. देश के मुसलमान भी इस ऑपरेशन को लेकर खुशी का इजहार रहे हैं. देश के मुस्लिम संगठनों ने इस ऑपरेशन की कामयाबी पर सरकार और सेना को बधाई दी है. यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना के जरिए किया गया है, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकवादी शिविर को नष्ट किया गया है और बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबरें मिली हैं.
जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जमीअत देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकती. यदि पाकिस्तान की ओर से कोई युद्ध थोपने की कोशिश की जाती है, तो हम स्पष्ट और दो टूक शब्दों में यह ऐलान करते हैं कि पूरा देश, सभी धर्मों के लोग और विशेष रूप से मुसलमान, अपनी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. भारत हमारा वतन है, इसकी रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय और संवैधानिक जिम्मेदारी है. हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह दुश्मन की हर आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे. हम दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि भारत एकजुट राष्ट्र की तरह हर कीमत पर अपने वतन की रक्षा करेगा.
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हू सैनी ने कहा कि हमारा मत है कि आतंकवाद एक गंभीर खतरा और मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है. देश और इसके लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और शांति के लिए इसका समूल नष्ट होना अत्यंत आवश्यक है.
आतंकवाद के खिलाफ देश की सशस्त्र सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को देशभर के सभी धर्मों और समुदायों का सम्पूर्ण समर्थन मिल रहा है. पूरा भारत एकजुट होकर हमारी सेनाओं के साथ खड़ा हैं.
रजा एकेडमी के अध्यक्ष अल्हाज सईद नूरी ने भारतीय सेना के इस बदले की कारवाई पर खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि हिंदुस्तान खुशी से झूम उठा और पर्यटकों पर हुए हमले का बदला लेने की खुशी में मिठाइयाँ बाँटी गईं. रज़ा अकैडमी ने सेना प्रमुख समेत जवानों का हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाकर ही दम लेंगे, पूरा हिंदुस्तान आपकी हिम्मत, जज़्बे और बहादुरी को सलाम करता है.
हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती गद्दीनशीन-दरगाह अजमेर शरीफ एवं
चेयरमैन चिश्ती फाउंडेशन ने कहा कि हम भारत की वीर सेनाओं और हमारे राष्ट्र की निर्णायक नेतृत्व की शक्ति को ऑपरेशन सिंदूर की साहसी एवं सटीक सफलता पर दिल से बधाईं तथा गहरी कृतज्ञता अर्पित करते हैं. यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम, कश्मीर में निर्दोष भारतीय नागरिकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के खिलाफ एक प्रचंड और न्यायपूर्ण उत्तर है.
/ मोहम्मद ओवैस
—————
/ Abdul Wahid
You may also like
LIC: रिटायरमेंट के लिए आप भी ले सकते हैं एलआईसी की ये नई स्किम, मिलेगी इतनी पेंशन की....
चेहरे को मिनटों में निखार देती है तुलसी, बस इस तरह से लगा लें तुलसी के ये फेसपैक ˠ
सिरसा के भरोखा स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती पर संगम स्कूल भरोखां में भव्य कार्यक्रम आयोजित
बोमन के बाद 'तन्वी द ग्रेट' में जैकी श्रॉफ की एंट्री, अनुपम ने दिखाई 'ब्रिगेडियर जोशी' की झलक
धोनी अभी भी सीएसके के अहम खिलाड़ी, उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल : संजय बांगड़