कोकराझाड़ (Assam), 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Assam के कोकराझाड़ जिले के शिलजान रोड पर sunday रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर एक डंपर से हो गई.
मृतकों की पहचान ग्वालपाड़ा जिले के मालाझोरा निवासी परेश राभा (30) और गजापारा निवासी भवेश राभा (24) के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक कोकराझाड़ के नायकगांव स्थित एक रबर बागान में मजदूर के रूप में काम करते थे. sunday को काम खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौटते समय सामने से आ रहे डंपर ( एएस-19एसी-5779) ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें तत्काल कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. वहीं, पुलिस ने हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
———————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

कैसे एक सड़क हादसे की कॉल से तीन चोरों का हो गया पर्दाफाश, दिलचस्प है पूरी कहानी

Varanasi To Khajuraho Vande Bharat: वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली है वंदे भारत एक्सप्रेस, इन प्रसिद्ध धार्मिक शहरों को जोड़ेगी सेमी हाईस्पीड ट्रेन

न्यूयॉर्क नया मेयर चुनने के लिए तैयार, तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने वाले जोहरान पर नजर

वाराणसी: राणी सती मंगल महोत्सव में कार्तिक पूर्णिमा को रंगोली व दीपोत्सव

सीएचसी सहार में 6 घंटे नहीं आती बिजली, मरीजाें की जांच प्रभावित




