मयूराक्षी नदी में नहाने के दौरान चार युवक डूबे, एक का शव बाहर निकला, अन्य की तलाश जारी
दुमका, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मयूराक्षी नदी में मिनी गोवा के नाम से जाने जाना वाले स्थान पर स्नान करने गए चार छात्र डूब गए हैं । इनमें से एक छात्र कृष्ण सिंह का शव बरामद किया गया है । अगल-बगल से गोताखोर बुलाए गए हैं । तीनों छात्र की तलाश की जा रही है । घटनास्थल से चार मोबाइल और चार लड़के के कपड़े पुलिस ने बरामद की है ।
दरअसल दुमका शहर के रहने वाले ये चार दोस्त शाम घर से निकले थे और घर नहीं पहुंचे । रात में परिवार वालों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला । इधर देर रात जामा थाना के हरिपुर गांव के लोगों ने देखा कि कुछ लड़के के कपड़े नदी के किनारे रखे हुए हैं, पर वे गायब हैं । अनहोनी की आशंका से ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । इधर परिजनों को भी यह सारी जानकारी प्राप्त हुई तो वे नदी किनारे पहुंचे । फिलहाल शहर के बक्शी बांध इलाके के रहने वाले कृष्ण सिंह ( 17 ) वर्ष जो स्थानीय जिला स्कूल में 12वीं का छात्र है। उसका शव बरामद किया गया है । अन्य जिन छात्रों के लापता होने की बात कही जा रही है उनके आर्यन कुमार , कृष और आर्यन शामिल है।
2016 में यहीं डूबे थे छह छात्र
मयूराक्षी नदी के जिस जगह यह हादसा हुआ है उसे लोग स्थानीय भाषा में मिनी गोवा कहते हैं क्योंकि पूरे वर्ष यहां काफी पानी रहता है । इसी जगह पर वर्ष 2016 में स्नान करने गए छह छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी । उनमें से पांच का शव बरामद किया गया था पर आज तक एक छात्र का शव नहीं मिला है।
एसपी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गुरुवार की रात में ही इस हादसे की सूचना मिली । उसके बाद से छात्रों की खोजबीन की जा रही है । गोताखोरों की और टीम बुलाई गई है , जिससे जल्द नदी में खोजबीन शुरू किया जाएगा।
हिंदुस्थान समाचार/नीरज कुमार
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
Bigg Boss 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा: गौरव के हाथों में फरहाना की किस्मत, घरवालों की राशन पर संकट
हज़ारों लोग यहां एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर, इस 'खूनी खेल' के चश्मदीद बनते हैं अफ़सर
मोबाइल फोन रिपेयर शॉप से लीक हुआ महिला का प्राइवेट वीडियो, आने लगे हजारो कॉल, अब लोगों को सुनाई दर्दनाक दास्ताँ
Health Tips: एक चुटकी हींग बदल देगा आपकी लाइफ, मिलते हैं इसके बड़े ही गजब फायदे
21 दिनों तक नाभि में तेल डालने से क्या होता है? Dr. Hansaji Yogendra ने बताया नाभि में कौनसा तेल डालें`