Next Story
Newszop

हमारी सरकार करवाएगी 6 हजार वरिष्ठजन को हवाई मार्ग, 50 हजार को एसी ट्रेन से तीर्थयात्रा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Send Push

जयपुर, 21 अप्रैल . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि धन्ना भगत जी का संत परंपरा में विशिष्ट स्थान रहा है. उन्होंने भक्ति मार्ग को अपनाते हुए मानव-मात्र की सेवा की तथा कर्म पर उसी तरह जोर दिया, जैसे भगवान श्रीकृष्ण जी ने गीता में अपने संदेश में दिया है. शर्मा ने कहा कि धन्ना भगत जी ने जात-पात का विरोध किया और अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया.

शर्मा सोमवार को जयपुर जिले के फागी में संत धन्ना भगत जी की जन्म स्थली नोखा-नाड़ी में उनके जयन्ती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संत धन्ना भगत जी ने मानव कल्याण के लिए जो शिक्षाएं दी हैं वे आज भी प्रासंगिक हैं. धन्ना भगत जी ऐसे संत हैं, जिनके प्रति हिंदुओं के साथ-साथ हमारे सिख भाई-बहन भी श्रद्धा रखते हैं.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सनातन का स्वर्णकाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में सनातन का स्वर्णकाल चल रहा है. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सनातनी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जितना काम हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. पिछले साल ही प्रधानमंत्री के कर कमलों से अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई और 500 साल का इंतजार पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम वैभव निखरा और उज्जैन में महाकाल के महालोक का निर्माण हुआ. साथ ही, सोमनाथ का विकास हुआ और केदार घाटी का पुनर्निर्माण हुआ.

पुजारियों को अब 7500 रुपये का मानदेय

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. हम अगले वर्ष 6 हजार वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग से यात्रा कराएंगे. इसके अतिरिक्त 50 हजार वरिष्ठजनों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा भी करवाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित विभिन्न मंदिरों के उन्नयन हेतु 101 करोड़ रुपये तथा देवस्थान विभाग के अधीन राज्य के बाहर स्थित मंदिरों के लिए 60 करोड़ रुपये की लागत से कार्य करवाए जाएंगे. राज्य सरकार ने मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये प्रतिमाह एवं पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपये प्रतिमाह भी किया है.

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने कहा की संत धन्ना भगत समाज में समानता, सरलता और सच्ची आस्था के प्रतीक थे. उन्होंने गौ सेवा को भी अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया था. डॉ. बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के यशस्वी नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने धन्ना भगत जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की सुख समृद्धि एवं कल्याण की कामना की. उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, अध्यक्ष धन्ना भगत समिति नारायण डूडी सहित जनप्रतिनिधिगण, साधु-संत एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.

—————

Loving Newspoint? Download the app now