सिलीगुड़ी, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . सिलीगुड़ी के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
मृतक युवक का नाम दीपक मंडल उर्फ रोशन (22) है. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड के गेट बजार इलाके का निवासी था.
जानकारी के अनुसार, sunday को रोशन अपने एक दोस्त के साथ घूमने गया था. इसके कुछ समय बाद रोशन ने अपने अन्य दोस्तों को फोन पर बताया कि चंपासारी में उसका किसी के साथ विवाद हो गया है.
इसके कुछ देर बाद उसका दोस्त चंपासारी पहुंचा लेकिन रोशन नहीं मिला. कुछ घंटों के बाद रोशन के फोन से एक लड़की ने कॉल करके बताया कि एक दुर्घटना में वह घायल हो गया है. उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब परिवार वाले और दोस्त जिला अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने उन्हें बताया युवक की मौत हो गई है.
परिवार और दोस्तों का आरोप है कि रोशन के साथ दुर्घटना हुई लेकिन उसके सिर्फ सर पर चोट लगी. शरीर पर कही चोट के निशान नही थे.
दोस्तों को संदेह है कि रोशन की हत्या की गई है. जिस दोस्त के साथ रोशन घूमने गया था उस पर परिवार को संदेह है. Monday को
परिवार की तरफ से प्रधान नगर थाना में हत्या की आशंक जताते हुए एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

अब AI बनाएगा आपकी शादी का कार्ड, इन प्रॉम्प्ट्स को कॉपी-पेस्ट करके तुरंत होगा रेडी

दिल्ली विस्फोट के बाद अयोध्या, काशी, मथुरा में विशेष निगरानी, डीजीपी राजीव कृष्ण का आया ये बयान

धर्मेंद्र के बाद प्रेम चोपड़ा लीलावती अस्पताल में भर्ती, 90 साल के दिग्गज एक्टर के फेफड़ों में हुआ संक्रमण

टीम इंडिया से बाहर क्यों हैं शमी? BCCI अधिकारी ने खोल दी पूरी कहानी, बोले- सलेक्टर्स तो उन्हें लेने को 'बेकरार' थे

Indian Model Sexy Video : इस इंडियन मॉडल के सेक्सी वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम





