मंडी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लौंगणी के स्याठी गांव में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से दस मकान और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ। इसकी सबसे बड़ी वजह गांव के ही एक बुजूर्ग की सर्तकता रही। जिसकी वजह से अनुसूचित जाति की इस बस्ती के डेढ़ दर्ज़न परिवारों के करीब पचास लोगों की अनमोल जिंदगियां बच गई। हालांकि, इस हादसे में गांव के दस मकान और गौशालाएं, बीस खच्चरें, तीस बकरियां, आठ भेड़ें, पांच भैंसें और 50 से अधिक सदस्यों के सभी प्रकार के गहने, कपड़े, फर्नीचर, बाईक इत्यादि बह गए।
इस प्रलयकारी बारिश की वजह से लगभग दो से तीन करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। गनीमत रही कि गांव के एक बुजुर्ग धनदेव को शुरू में बिजली कड़कने की और एक चटान के गिरने की आवाज़ सुनाई दी, बस फिर क्या था उन्होंने शोर मचाकर सभी को जगाया और साथ वाले एक मकान में इक्कठा कर दिया । इसके बाद कुछ ही पलों में सारा पहाड़ ही नीचे आ गया और उससे सभी घर और गौशाला दब गए, उनका नामों निशान नहीं बचा।
लोग वहां से गांव के ऊपर स्कूल और मंदिर के पास ही पहुंचे और तब तक पंचायत प्रधान, उपप्रधान औऱ गांव के अन्य लोग इकट्ठा हो गए। सुबह चार बजे के आसपास पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह को जानकारी मिलने पर उन्होंने एसडीएम और डीसी को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीएम जोगिंद्र पटियाल, तहसीलदार रमेश कुमार और एसएचओ धर्मपुर से पैदल चलकर मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से प्रभावितों को दस-दस हजार रूपए फ़ौरी राहत, त्रिपाल तथा राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इसके अलावा सभी प्रभावितों जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं को माता जालबला में रहने और खाने की व्यवस्था स्थानीय पंचायत और लोगों की ओर से की गई।
भूपेंद्र सिंह के कहा कि इस बस्ती में वर्ष 2014 में भी ल्हासा पड़ने से नुक्सान हुआ था और ये परिवार तब से लेकर अब तक अपने लिए सुरक्षित जगह उपलब्ध कराने की मांग सरकार से करते रहे हैं। क्योंकि ये बस्ती नाले के साथ-साथ ही बसी थी और ये स्लाइडिंग क्षेत्र है। लेकिन किसी ने भी इनकी बात नहीं सुनी और अब ये बस्ती पूरी तरह तबाह हो गई। इसलिए उन्होंने मांग की है धर्मपुर का प्रशासन इनको घर बनाने के लिए सुरक्षित ज़मीन उपलब्ध करवाए। उन्होंने प्रभावित परिवारों के मकानों, मवेशियों और अन्य संपति को हुए नुक्सान का जल्द आकलन करने, उनको वित्तीय सहायता जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा इनके ठहरने के लिए कहीं उचित व्यवस्था की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए
स्कूल असेंबली के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग, दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने किया सम्मानित
हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार
अजीत कुमार की अगली फिल्म AK64 की घोषणा अगस्त 2025 में होने की संभावना