भोपाल, 25 अप्रैल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिये हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. हुडको ने शुक्रवार को अपने 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व क्षेत्र कंपनी की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए यह अवॉर्ड प्रदान किया.
हुडको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा विद्युत अधोसंरचना के निर्माण में सक्रिय योगदान दिया है. सम्मान समारोह का आयोजन स्टेन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में किया गया. यहाँ पर ऊर्जा क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों को भी आमंत्रित किया गया था. पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी की ओर से संजय भागवतकर मुख्य महाप्रबंधक ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह अवॉर्ड मिलने पर बधाई देते हुए कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा की है.
——————
तोमर
You may also like
गुलाब जल में इसे मिलाकर लगाना चालू कर दे, त्वचा जवां और चमक उठेगी ⤙
शर्मनाक हरकत! महिला ने बीच सड़क पर बेसुध पड़े आदमी पर कर दिया पेशाब, वीडियो ने मचाया बवाल, महिला की इस शर्मनाक हरकत पर हर कोई हो रहा आग बबूला ⤙
दैनिक राशिफल: धन के देवी की बरसेगी कृपा, घर के मुख्य द्वार पर करें ये एक काम
युवती को गोली मारकर नहर में फेंका गया, फिर भी जिंदा निकली
18 वर्षीय लड़की की अचानक मौत: पेट दर्द से कैंसर का पता चला