झांसी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम खिरियाघाट के पास मंगलवार को पिकनिक मनाने गए जीजा-साले बेतवा नदी में नहाते समय डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ टीम एवं गोताखोरों ने तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन देर शाम समाचार लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका।
कानपुर देहात के ग्राम नबीपुर निवासी आरिफ पुत्र शुबराती अपनी पत्नी आफरीन व तीन बच्चों के साथ बेतवा नदी के खिरियाघाट पर पिकनिक मनाने आया था। उसके साथ उसका साला अरबाज पुत्र वहीद उम्र 19 वर्ष भी मौजूद था। नहाने के दौरान आरिफ नदी में कूद गया और तेज बहाव में फंसकर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अरबाज भी नदी में कूद पड़ा, लेकिन दोनों ही तेज हिलोरों में समा गए और गहरे पानी में लापता हो गए।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोत्रीय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी, अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, तहसीलदार मोंठ,उपनिरीक्षक अजय कुमार व रजनीकांत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एसडीआरएफ टीम एवं गोताखोरों ने नदी में तलाश शुरू की। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण घाट पर एकत्र हो गए। देर शाम तक दोनों युवकों की तलाश जारी थी। नदी किनारे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा, रातें होने लगी ठंडी, राजगढ़ जिले में 16 डिग्री से नीचे आया तापमान
Karwa Chauth 2025 Haryana, Punjab Moonrise Time: गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और अमृतसर में कब होगा चांद का दीदार, जान लें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
10 रुपये का सिक्का असली है या नकली?` ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
हिन्दू लड़के से शादी करने वाली सारा खान का ट्रोलर्स को करारा जवाब: “कोई धर्म नफरत नहीं सिखाता!”
दिल्लीवालो के लिए गुड न्यूज... जल्द ही, वॉट्सऐप के जरिए मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स का भी कर सकेंगे भुगतान