गौतम बुद्ध नगर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी-विवाह के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. बैंक्वेट हॉल में होने वाले इन कार्यक्रम में पहुंचने वालों के वाहनों की पार्किंग सड़क पर होने से जाम लगता है. इसे देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 55 बैंक्वेट हॉल को साेमवार नोटिस जारी किया है. नोटिस में संचालकों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा कराने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सड़क में वाहनाें की पार्किंग मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि नियम का उल्लंघन मिलने पर प्राधिकरण और प्रशासन के जरिये कार्रवाई कराई जाएगी. बैंक्वेट हाल संचालकों की मनमानी पर एफआईआर भी कराई जाएगी. उन्हाेंने बताया कि नोएडा के कई प्रमुख सड़कों पर बैंक्वेट हॉल बने हैं. यहां संचालक वाहनों की पार्किंग सड़क पर करा देते हैं, जिससे रास्ते पर जाम लगता है.
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए सुधार के लिए बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं. निगरानी के लिए टीम भी बनाई गई हैं. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हर संभव कोशिश की जाएगी कि कहीं पर भी वाहनों के आवागमन में अवरोध पैदा ना हो.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

बाथटब में बैठी दिव्या रालहन को टुकुर टुकुर देख कल्लू के दिल की बजी घंटी, बोले- गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन

टीम इंडिया के सबसे सफल टी20 बॉलर को क्यों बैठा रहे बाहर? कोच ने बताई इसके पीछे की सीक्रेट प्लानिंग

आईसीसी वनडे रैंकिंग: रोहित शर्मा शीर्ष पर बरकरार, शुभमन गिल और बाबर आजम लुढ़के

62 साल के बूढ़े ने चॉकलेट के बहाने 14 साल की बच्ची से किया गंदा काम, मामा ने दर्ज कराई FIR

भाजपा और चुनाव आयोग दोनों मिलकर जनमत की हत्या कर रहे हैं: Ashok Gehlot




