जींद, 20 अप्रैल . उत्तर रेलवे दिल्ली महाप्रबंधक अशोक वर्मा रविवार को जींद जंक्शन पहुंचे और रेलवे स्टेशन और हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने दावा किया कि आगामी दो माह में देश के पहले हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
इस दौरान रेलवे यूनियन नेताओं ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात की और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मांगों व समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा.
महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने निरीक्षण के दौरान रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना. उन्होंने जींद में वाशिंग लाइन जो अभी 17 कोच की है, उसको बढ़ाकर 23 कोच की करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की और कहा कि छह कोच की लाइन को बढ़ाने के लिए जिस भी चीज की जरूरत है, उसकी तैयारी पूरी की जाए.
इसके अलावा रेलवे जंक्शन के नए के जीर्णोद्धार का कार्य अगस्त सतंबर तक पूरा हो जाएगा. इसमें फुट ओवरब्रिज का काम बकाया है और इसे जल्दी पूरा हो जाएगा. इससे प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर आने जाने में आसानी होगी. अभी दो प्लेटफार्म है और दोनों को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है.
अशोक वर्मा ने बताया कि देश की पहली हाईड्रोजन ट्रेन जुलाई माह में पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी. यह ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच चलेगी. रेलवे जंक्शन के निकट बनाए जा रहे हाईड्रोजन प्लांट का निर्माण आगामी दो महीने में पूरा हो जाएगा. चेन्नई में बन रही हाईड्रोजन ट्रेन को जींद लाया जाएगा. इसके बाद ट्रेन का ट्रायल लिया जाएगा और उसके बाद सुचारू रूप से जींद से सोनीपत के बीच ट्रेन का आवागमन शुरू हो जाएगा.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
दिल्ली : द्वारका में बेटे ने मां को मारी गोली, पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह
जडेजा और शिवम दुबे के अर्धशतकों से चेन्नई ने बनाये 176/5
समुदायों के बीच नफरत के कारण मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा : फारूक अब्दुल्ला
जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट में मुरादाबाद के 21 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी ने मारी बाजी