शिवपुरी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक युवती ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार को उसका शव क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया गया। मरने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर पांच वीडियाे अपलाेड किये थे। जिसमें उसने अपने बेटे का जिक्र करते हुए उसे आई लव यू कहा था और अपनी माैत के लिए ससुरालवालाें काे जिम्मेदार ठहराया है। परिजनाें ने ससुराल वालाें पर युवती काे घर से निकाल देने का आराेप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी निवासी बीनू यादव (24) की शादी करीब पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा के रहने वाले प्रशांत यादव से हुई थी। दोनों का तीन साल का बेटा सम्राट यादव है। बीनू के भाई सत्यवीर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बहन को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 29 जुलाई को उसे घर से निकाल दिया था। तभी से वह मायके में रह रही थी। बीनू का बेटा ससुराल वालाें ने अपने पास रख लिया था। जिससे वह बहुत दुखी थी। सोमवार सुबह बीनू अचानक मायके से लापता हो गई थी। जब वो दोपहर तक घर नहीं लौटी तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच इंस्टाग्राम पर उसके कुछ वीडियो मिले, जिसमें वह सुसाइड करने की बात कह रही है। उसने वीडियो में उसने बेटे का जिक्र करते हुए कहा आई लव यू मेरी जान, आई मिस यू। मम्मा बहुत प्यार करती है। तेरे बिना नहीं रहा जा रहा। बेटे के बिना बहुत बुरा लगता है। तेरी मम्मा हार गई बेटा, ससुराल वालों ने हमें अलग कर दिया। बीनू ने बेटे से कहा मेरा बेटा नाना-नानी के पास रहेगा, उसे बहुत प्यार करना। 5 वीडियाें में से तीन में उसने ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप और दो में बेटे को प्यार–दुलार की बाते कही।
वीडियाे देखने के बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को उसका शव क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया। फिलहालपुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
धनु राशिफल 20 अगस्त 2025: आज मिलेगी करियर में बड़ी सफलता!
नागार्जुन अक्किनेनी की अगली फिल्म KING100 की घोषणा
सीएसजेएमयू में फिन एक्स के सहयोग से बीएफएसआई क्षेत्र में सफल करियर के लिए विद्यार्थियों को बनाएगा सक्षम : निदेशक
बलिया के रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित
खाद वितरण पर अफवाहों से बचें किसान, अधिकारियों से करें संपर्क : जिलाधिकारी