Next Story
Newszop

सूरजपुर : महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस

Send Push

सूरजपुर, 9 मई . जिले के शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में कुलपति पीपी सिंह की उपस्थिति में एवं महाविद्यालय प्रभारी और रेड क्रॉस संगठक धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में आज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस को मनाया गया. इस अवसर पर कुलपति के द्वारा छात्र-छात्राओं और हम शिक्षकों को मानवता की निस्वार्थ सेवा करने के लिए अपने विचार दिए गए तथा उनके द्वारा कई युद्ध में लोगों के द्वारा किए गए सेवा भाव को बताया गया.

आज इस अवसर पर रेड क्रॉस संगठक जायसवाल के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के इतिहास पर अपने विचार रखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में राष्ट्रीय स्तर पर कैसे काम करता है मानवता की सेवा भाव के लिए, इस पर बताया गया.वही शिक्षकों में सचिन कुमार मिज और पिंटू कुमार के द्वारा भी रेड क्रॉस पर अपने विचार रखे गए.

इस अवसर पर शिक्षक प्रियांशु जायसवाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक अखिलेश रवि, सीमा राजवाड़े तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now