तेहरान (ईरान), 21 जून (Udaipur Kiran) । इजराइल ने ईरान के कोम शहर में हमला किया है। कोम को ईरान का सबसे पवित्र शहर माना जाता है। ईरान का शक्तिशाली फोर्डो ईंधन संवर्धन संयंत्र कोम में एक पहाड़ के नीचे है। इजराइल के कोम शहर की एक अवासीय इमारत में की गई बमबारी में दो लोगों की मौत हो गई।
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने ईरान के सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से यह खबर प्रसारित की है। इसमें कहा गया है कि शनिवार को मध्य ईरानी शहर कोम में एक आवासीय इमारत पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इमारत की चौथी मंजिल पर हुए हमले की सूचना इजराइल रक्षा बलों के यह कहे जाने के कुछ समय बाद मिली कि उसने ईरान में हमलों की एक नई लहर शुरू कर दी है।
सीएनएन के अनुसार, कोम प्रांतीय प्रशासन के प्रवक्ता मोर्टेजा हैदरी के बयान के आधार पर ईरानी मीडिया ने कहा कि मारे गए लोगों में से एक 16 वर्षीय लड़का भी है। अमेरिकी चैनल का कहना है कि जियोलोकेटेड वीडियो में दक्षिण-पश्चिमी कोम में एक इमारत को हुए नुकसान को दिखाया गया है। वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत की ऊपरी मंजिलों पर आग लगी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Jasprit Bumrah ने लॉर्ड्स टेस्ट में 7 विकेट चटकाकर रचा इतिहास, तोड़ा Anil Kumble का महारिकॉर्ड
जमकर बरस रहा एमपी में मानूसन, 4 जिलों में बाढ़ जैसे हालात आज 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
दुबई और नेपाल में नेटवर्क की डोर थी नसरीन के हाथ में – खुद छांगुर बाबा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
भांगड़ में तृणमूल नेता राज्जाक खां की हत्या के मामले में पार्टी के ही तीन और गिरफ्तार
अलवर का अमरनाथ: नल्देश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब