Next Story
Newszop

ग्वालियरः मंत्री तोमर आज डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

Send Push

ग्वालियर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चार शहर का नाका स्थित शासकीय डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आज (गुरुवार को) प्रात: 10.30 बजे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व उदघाटन होगा। इन कार्यों में नवनिर्मित विज्ञान भवन एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला व स्मार्ट कक्षायें शामिल हैं।

महाविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया करेंगे। समारोह में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामअवतार सिंह बैस सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के श्रीवास्तव, शिक्षकगण व विद्यार्थी और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now