गुवाहाटी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam गण परिषद (अगप) ने sunday को Assam के प्रिय कलाकार और “संगीत के राजकुमार” जुबीन गर्ग के निधन के एक माह पूरे होने पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल भावुक हो उठा जब कार्यकर्ता और नेता अपने प्रिय कलाकार को याद कर रहे थे.
कार्यक्रम की शुरुआत Assam गण परिषद के महासचिव रमेंद्र नारायण कलिता ने जुबीन गर्ग की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता—महासचिव मनोज सैकिया और सुनील डेका, पूर्व सांसद व उपाध्यक्ष कुमार दीपक दास, वरिष्ठ नेता हिरण्य कोंवर, अतुल कोंच, कोषाध्यक्ष जयंत खाउंड, प्रचार सचिव अंशुमान दत्ता और कार्यालय सचिव निपा फूकन सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अगप की विभिन्न इकाइयों जैसे डिमोरिया, दिसपुर, न्यू गुवाहाटी, सेंट्रल गुवाहाटी और जालुकबाड़ी क्षेत्रीय समितियों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में जुबिन गर्ग की आत्मा की शांति के लिए नगारा नाम का आयोजन किया गया.
Assam गण परिषद के मुख्यालय के अलावा राज्यभर के जिला समितियों, विधानसभा क्षेत्रीय इकाइयों और अन्य संगठनात्मक स्तरों पर भी आज शाम विशेष श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
जबलपुरः दीपोत्सव के पूर्व सड़कों पर दूध शाकाहार नहीं है के पोस्टर लगाकर माहौल बिगड़ने की कोशिश, तीन युवक हिरासत में
रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से एक की मौत
मप्रः अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश
बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्रीवॉल का कराए निर्माण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
राजस्थान में एक और अग्निकांड! सिलेंडर फटने से गिरा दो मंजिला मकान, एक शख़्स की मौत, दूसरा घायल