लखनऊ, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शुक्रवार को ठगी करने वाले गिरोह में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया।ईओडब्ल्यू टीम ने बताया कि आरोपित अनिल कुमार तिवारी उर्फ डॉक्टर मेसर्स यूनी पे टू यू मार्केटिंग कंपनी का सदस्य है। यह कंपनी कर्नाटक के बंगलूरू में बनाई गई थी। कंपनी की शाखा उन्नाव में थी। कंपनी ने एजेंटों के माध्यम से जनता के बीच आकर्षक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। 10 महीने में पैसा दोगुना करने व फिक्स डिपोजिट पर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर हजारों लोगों से धन एकत्र किया।
लाखों रुपये एकत्र होने के बाद कार्यालय बंद कर संचालक व एजेंट फरार हो गए। इस संबंध में उन्नाव थाने में मुकदमा दर्ज था। शासन के आदेश पर 22 नवंबर 2013 को इसकी जांच ईओडब्ल्यू काे मिली। टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नौ में से छह आरोपिताें को गिरफ्तार कर जेल भेजा। तीन आरोपितों की तलाश जारी थी। टीम ने लखनऊ के फैजाबाद रोड से आरोपित अनिल को गिरफ्तार किया है। वह कंपनी का सक्रिय सदस्य था। वही, कंपनी के मुख्य संचालक मुकनधन गनगम जो मलेशिया का निवासी है। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल