जौनपुर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . भारत निर्वाचन आयोग के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R) के सम्बंध में जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बीएलओ को प्रशिक्षण दिए जाने से सम्बंधित कार्यशाला sunday को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में हुई.
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 01 जनवरी 2026 की अर्हता को दृष्टिगत रखते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत जो कार्य चल रहा है, उसके प्रथम चरण में सभी बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे, नए मतदाता और शिफ्टेड मतदाता हेतु फार्म 6 और 8 के साथ डिक्लेरेशन भी होना चाहिए. गणना प्रपत्र वितरण और प्राप्ति के दौरान किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं लिया जाना है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण संकलित कर रहे हैं, जिससे एक शुद्ध एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जा सके.
डाॅ0 दिनेश चंद्र ने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के माध्यम से पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जाएगी. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता, धैर्य, विनम्रता और संयम के साथ शत-प्रतिशत वितरण के इस कार्य को करेंगे. इस कार्य में लेखपाल, सीडीपीओ, सुपरवाइजर सहित अन्य सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची ही निष्पक्ष निर्वाचन की पहचान होती है, अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाएं. ताकि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सशक्त एवं विश्वसनीय बनाया जा सके. कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, तहसीलदार सदर, सीडीपीओ, बीएलओ सहित अन्य उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

एक ओरˈ नीले ड्रम में पति की लाशः मकान मालिक के बेटे से संबंध, ऐसे खुला राज﹒

140 करोड़ भारतीयों को सौगात, नया आधार ऐप लॉन्च, इसका हरेक फायदा अभी जान लीजिए

एक लड़कीˈ 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आज भी झपकती है पलके﹒

BHU में फिर बवाल, रेजिडेंट डॉक्टर की पिटाई पर छात्रों ने किया चीफ प्रॉक्टर का घेराव, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

IPL 2026: अभय शर्मा बन सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए फील्डिंग कोच





