बिजनौर,4 मई | आज बिजनौर बैराज गंगा घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर नमामि गंगे के क्षेत्रीय संयोजक धीर सिंह द्वारा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन के निर्देशानुसार गंगा पूजा करके गंगा के अवतरण दिवस को ‘गंगा के जन्मदिन’ के रूप में मनाया गया.
सर्वप्रथम सभी ने गंगा घाट की सफाई की उसके बाद पवित्र स्नान किया तथा मां गंगा की पूजा अर्चना की. क्षेत्रीय संयोजक धीर सिंह ने बताया कि गंगा सप्तमी एक ऐसा दिन है जब धरती पर मां गंगा का आगमन हुआ था. यह दिन गंगा नदी की शक्ति, पवित्रता और जीवन देने वाली ऊर्जा को याद करने का है. यह पर्व हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार गंगा सप्तमी आज मनाई जा रही है. इस मौके पर गंगा नदी में स्नान करना, मां गंगा की पूजा करना और दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए सिद्धि सिंह ने बताया कि मां गंगा की निर्मलता अविरलता को निरंतर बनाए रखने के लिए हमें मां गंगा के प्रति श्रद्धा एवं भाव रखते हुए गंगा की सफाई के प्रति अपने कर्तव्यों को जानकर समझकर तथा उनका निर्वाह करके अधिक धर्म लाभ एवं पुण्य कमाया जा सकता है. इस अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक धीर सिंह के साथ सुधांशु काकरान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, मदन सिंह सैनी ,सूरज चौधरी जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, विपिन चौधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य, कुलदीप कुमार मंडल महामंत्री, देशराज सिंह मंडल उपाध्यक्ष ,विष्णुपद पूर्व मंडल अध्यक्ष ,मदन सिंह आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
/ नरेन्द्र
You may also like
जब 4 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया था तांडव.. लगतार 100 दिनों तक सिनेमाघरों में मचा था हंगामा.. जानिए उसकी कमाई 〥
'राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगा', अजय राय का केंद्र सरकार पर तंज
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन 〥
भारत में खेलों में एआई क्रांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे फैंटेसी स्पोर्ट्स: प्रो. विशाल मिश्रा का श्वेत पत्र जारी
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया “प्राकृतिक खेती इकाई एवं मॉडल गौशाला” का लोकार्पण