जयपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर को कचरा मुक्त करने को लेकर हेरिटेज निगम प्रशासन एक्टिव मोड पर है। सभी जोन में लगातार निगम अधिकारी निरीक्षण कर समझाइश कर रहे है। जोन उपायुक्त माइक पर अनाउंस कर आमजन और व्यापारियों को कचरा डालने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसी कड़ी में हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन के हवामहल बाजार में निरीक्षण के दौरान हिमालय स्टोर के बाहर खुले में कचरा पाया गया। जिस पर निगम के अधिकारियों ने ट्रेस कर मालिक से समझाइश की और मौके पर ही निगम टीम ने तुरंत चालान जारी किया।
आयुक्त ने किया निरीक्षण, गलियों में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश
वहीं आयुक्त निधि पटेल ने सिविल जोन इलाके में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद कर सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा, साथ ही निगम अधिकारियों को गलियों में सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि अब कचरा खुले में डालने वालों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यापारियों और दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि अपनी दुकानों के बाहर सफाई व्यवस्था रखें और कचरा केवल निगम की गाड़ी में ही डालें। वहीं किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने भी अपनी टीम के साथ बाजारों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माइक पर अनाउंस कर सभी सफाई रखने और डस्टबिन रखने के लिए जागरूक किया। इसी तरह उपायुक्त स्वास्थ्य युगांतर शर्मा ने भी हवामहल जोन में जोरावर सिंह गेट और ब्रह्मपुरी के बाजारों में सफाई रखने और डस्टबिन नहीं रखने पर कार्रवाई करने के लिए व्यापारियों को आगाह किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
मेरठ में सेना के जवान की पिटाई पर भाजपा नेता का आक्रोश
झांसी कांड की पूरी कहानी: रचना यादव के 7 टुकड़ों में मिलने से लेकर हैवानियत की दास्तान तक, जानिए कैसे हुआ ये खौफनाक अपराध
पति ने समझा घर में घुसा चोर, लेकिन देखा पत्नी के साथ साहिल! आधी रात को बागपत में ऐसा मंजर कि मोहल्ले में मच गई खलबली
रिश्तों को शर्मसार करने वाला कांड! बागपत में मदरसे की 14 साल की छात्रा ने मुफ्ती शहजाद के बेटे के साथ किया ऐसा काम कि इलाके में मच गई सनसनी
अखिलेश यादव और चुनावी अनियमितताओं पर डीएम का जवाब