औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया पुल के पास सर्विस रोड स्थित एक दुकान में बीती रात चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर लग्जरी कार से पहुंचे और दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल, नगदी और जेसीबी मशीन के पार्ट्स चोरी कर ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
गढ़िया राय सिंह निवासी शिवाजी दुबे पुत्र ओम शंकर दुबे ने बताया कि उनका कार्यालय गढ़िया पुल के पास सर्विस रोड पर स्थित है। रात करीब 2:45 बजे एक लग्जरी कार से अज्ञात चोर आए और कार्यालय में घुसकर वहां रखे जेसीबी मशीन के पार्ट्स, ₹2500 नकद और एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
घटना के बाद जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उसमें चोरों की हरकतें साफ तौर पर कैद थीं। पीड़ित ने फुटेज और तहरीर अजीतमल कोतवाली पुलिस को सौंप दी है। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
जिज्ञासा और चिंता के बीच: बच्चों की पढ़ाई में टेक्नोलॉजी को लेकर क्या सोचते हैं भारतीय माता-पिता
मुझे दुख है, वो मेरी छोटी बहन जैसी... पूर्व बीजेपी विधायक ने महिला सीएसपी से पहले बदतमीज़ी की, अब मांग रहे माफी
Rajasthan: झालावाड़ स्कूल हादसा, अधिकारियों, कर्मचारियों को पर गिरी गाज
नोएडा में टला झालावाड़ जैसा हादसा, क्लासरूम की छत गिरने से छात्र घायल, केंद्रीय विद्यालय में हड़कंप
Jokes: GF अपने प्रेमी से- मेरा जानू , माय बेबी , मेरा बच्चा, मेरा गोलू क्या तुम मुझसे शादी करोगे, बोल ना मेरा बच्चा?