Next Story
Newszop

आयकर को सरल बनाने के मोदी सरकार के प्रयासों को उद्योगपति भजनका ने सराहा

Send Push

– डीटीपीए का वार्षिक सम्मेलन कोलकाता में संपन्न

कोलकाता 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी सज्जन भजनका ने आयकर को सरल बनाने के मोदी सरकार के प्रयासों की खुलकर सराहना की। शनिवार को डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (डीटीपीए) के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भजनका ने आयकर कानून को सरल बनाने की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि तकनीक संख्याओं को संसाधित कर सकती है, लेकिन यह ज्ञान, नैतिकता और मानवीय निर्णय को लागू नहीं कर सकती। यह हमेशा पेशेवरों का क्षेत्र रहेगा।

कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान डीटीपीए की अध्यक्ष सीए बरखा अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन का विषय कर, तकनीक और परिवर्तन- व्यावसायिक उत्कृष्टता को पुनर्परिभाषित करना है। संस्थापक महासचिव और मीडिया संबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नारायण जैन ने कहा कि डीटीपीए की स्थापना 28 अगस्त, 1982 को हुई थी और अब इसके 2000 से अधिक सदस्य हैं जिनमें अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट और कंपनी सचिव शामिल हैं। यह वार्षिक सम्मेलन डीटीपीए का एक प्रमुख कार्यक्रम है।

सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सीए एसके सुल्तानिया ने बताया कि तकनीकी सत्रों में बेनामी, आयकर, काला धन और बीएनएस जैसे दिलचस्प विषय शामिल हैं।

इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। सीए पीआर कोठारी द्वारा संकलित आयकर पर पुस्तक और सीए डीएस अग्रवाल और सीए विकास पारख एवं उनकी टीम द्वारा संकलित जीएसटी पर एक अन्य पुस्तक का भी विमोचन किया गया। सेमिनार को सफल बनाने में नीलिमा जोशी, केपी खंडेलवाल, आरडी काकड़ा, एसडी वर्मा, एमसी जगवायन, अरविंद अग्रवाल, प्रमोद हिम्मतसिंहका सहित कई पूर्व अध्यक्षों ने सक्रिय रूप से सहयोग दिया।

उपाध्यक्ष मंजुलता शुक्ला और महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में लगभग 480 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। महासचिव सीए श्याम अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

Loving Newspoint? Download the app now