पूर्णिया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार के पूर्णिया में तीसरी बिहार राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्गों में हुए मुकाबले रोमांचक रहे। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और तकनीक का प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया।
अंडर-13 बालक वर्ग में सहरसा के हिमांशु ने पटना के आयुष मिश्रा को हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में मुज़फ्फरपुर की नीलांजना शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पटना की ऐशानी आनंद उपविजेता रहीं।नीलांजना शर्मा ने अंडर-11 बालिका वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और खिताब जीता। इस वर्ग में पटना की वैष्णवी कुमारी उपविजेता रहीं।
अंडर-11 बालक वर्ग में पटना के विराट नारायण विजेता बने, वहीं मधेपुरा के उत्कर्ष रीगन उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में राज्य भर से आए प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया है और आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री