रांची, 28 अप्रैल . फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में सोमवार को चैंबर भवन में हुई. बैठक में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजली दी. वहीं पूर्वी भारत में आर्थिक विकास की संभावनाओं को गति मिले और इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से झारखंंड चेंबर और बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स की भूमिका पर चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि हमने इसकी शुरूआत कर दी है. जल्द ही झारखण्ड चेंबर की अगुवाई में रांची में बिहार चेंबर के पदाधिकारियों के साथ पुनः बैठक होगी.
ईओजीएम के आयोजन का निर्णय
बैठक में संविधान कमिटी की अनुशंसा पर कार्यसमिति की ओर से सर्वसम्मति से चेंबर के संविधान में संशोधन के लिए ईओजीएम के आयोजन का निर्णय भी लिया गया. 31 मई को ईओजीएम के माध्यम से कार्यकारिणी समिति-क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव राज्य के प्रत्येक प्रमंडलों में क्षेत्रवार आयोजित कराने के साथ ही अन्य संशोधनों पर सदस्यों का मंतव्य लेकर अंतिम रूप दिया जायेगा. बैठक में गुमला जिले में एक ही पदाधिकारी को कई जिलों का प्रभार मिलने से व्यापारियों के समक्ष होनेवाली कठिनाई से भी अवगत कराते हुए बताया गया कि व्यापारियों को अनावश्यक फाइन के लिए दबाव बनाया जाता है. जिले में निरंतर रूप से घटित चोरी की घटनाओं से आर्थिक गतिविधियों के बाधित होने से भी व्यापारियों ने अवगत कराया. व्यापारियों पर लग रहे प्रोफेशनल टैक्स को अव्यवहारिक बताते हुए सदस्यों ने कहा कि यदि प्रोफेशनल टैक्स लेना अनिवार्य हो तो ट्रेड लाइसेंस को समाप्त किया जाय या प्रोफेशनल टैक्स को केवल पेशेवरों तक सीमित रखा जाय.
बिजली की ट्रिपिंग से औद्योगिक उत्पादन प्रभावित
मौके पर रांची और आसपास के जिलों में इंडस्ट्रीयल फीडर से हो रही बिजली की ट्रिपिंग से औद्योगिक उत्पादन प्रभावित होने की बात पर भी चर्चा हुई. कहा गया कि वर्तमान परिवेश में उद्योग पूर्व से चुनौती का सामना कर रहे हैं, पर्याप्त बिजली के अभाव में उद्योगों का संचालन और भी मुश्किल हो गया है. यह भी बताया गया कि पूर्व में विभाग के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में एक वॉट्सएप ग्रुप संचालित होती थी. इसके जरिए उद्यमियों की ओर से संबंधित क्षेत्र की बिजली व्यवस्था से अवगत कराने पर कार्रवाई होती थी, लेकिन अब यह वॉट्सएप् ग्रुप भी निष्क्रिय हो गया है. इसे पुनः सक्रिय करना चाहिए. महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने अहारी उप समिति के प्रयास से चेंबर ने आगामी 30 अप्रैल को चेंबर भवन में झारखंड से एग्री प्रोडक्ट के निर्यात के लिए राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में रेलवे, एयर कारगो कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, ड्राय पोर्ट बिहटा और पैक हाउस बिहटा, कृषि विभाग के उच्चाधिकारी शामिल होंगे.
बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार, संजय अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा की विधवाओं ने राज्यपाल से लगाई सुरक्षा की गुहार, पुलिस पर धमकी देने का आरोप
राजस्थान के इस मायरे में तोड़े सारे रिकॉर्ड! 1.51 करोड़ कैश, 210 बीघा जमीन, 1 किलो सोना, 15 KG चांदी, कुल रकम जान उड़ जाएंगे होश
Chhattisgarh Weather Alert: Orange Alert for 21 Districts Including Raipur, Durg and Bilaspur; Thunderstorms, Hail Likely for Two Days
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश 〥
बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए मौत की साजिश,खुद को मरा दिखाने के लिए कब्र से निकालकर कार में जलाया शव… 〥