बर्लिन/इस्लामाबाद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जर्मनी की दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बायथलॉन खिलाड़ी लॉरा डाहलमाइयर का पाकिस्तान के काराकोरम पर्वत श्रृंखला में पर्वतारोहण के दौरान एक दुखद हादसे में निधन हो गया। वह 31 वर्ष की थीं।
दुर्घटना 28 जुलाई को लगभग 5,700 मीटर (18,700 फीट) की ऊंचाई पर स्थित लैला पीक के पास हुई, जब लॉरा अपने पर्वतारोहण साथी मारिना ईवा के साथ चढ़ाई कर रही थीं। इसी दौरान अचानक चट्टानों के गिरने की घटना हुई, जिसमें लॉरा फंस गई। मारिना ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया।
लॉरा की प्रबंधन कंपनी ने बुधवार को उनकी मृत्यु की पुष्टि की। एक बयान में कहा गया कि 28 जुलाई को हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया थे लेकिन खबर मौसम की वजह से इसे 29 जुलाई की शीम को रोकना पड़ा।
प्रबंधन कंपनी ने यह भी बताया कि लॉरा ने पूर्व में स्पष्ट रूप से लिखित में इच्छा जताई थी कि अगर ऐसा कोई हादसा हो तो उनके बचाव के प्रयास में किसी और की जान को खतरे में न डाला जाए। उनके शरीर को पर्वत पर ही छोड़ दिया जाए। उनके परिजन भी इसी निर्णय के साथ हैं।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की अध्यक्ष कर्स्टी कोवेंट्री ने कहा, ‘यह समाचार हम सभी के लिए अत्यंत स्तब्ध करने वाला है। लॉरा ने अपने प्रिय पर्वतों में जीवन खोया, लेकिन वह हमेशा हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगी।’
जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वॉर्टर श्टाइनमायर ने लॉरा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘देश की वैश्विक राजदूत और सीमाओं से परे शांतिपूर्ण, आनंदपूर्ण और निष्पक्ष सहअस्तित्व की मिसाल’ बताया।
जर्मन ओलंपिक समिति ने भी लॉरा की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “वह न केवल एक महान खिलाड़ी थीं, बल्कि एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थीं। उनकी अनुपस्थिति खेल और समाज दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”
गौरवशाली खेल करियर
लॉरा डाहलमाइयर बायथलॉन की दुनिया में एक चमकता सितारा थीं। उन्होंने 2018 प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता था। वो एक ही ओलंपिक में स्प्रिंट और पर्सूट दोनों इवेंट जीतने वाली पहली महिली खिलाड़ी थीं। इसके अलावा वह विश्व चैंपियनशिप में सात बार की स्वर्ण पदक विजेता भी रहीं। 2019 में उन्होंने पेशेवर खेल से संन्यास लेकर पर्वतारोहण और प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देना शुरू किया था।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ की तारीफ करते हुए कहा- 'वो एक शानदार और नेचुरल एक्टर'
'भारत को किसी के भी दबाव में नहीं झुकना चाहिए', अमेरिकी टैरिफ पर भड़के कुमार विश्वास
इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर ये 3 भारतीय खिलाड़ी रहे टूरिस्ट, नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका
फ्रैंक वॉरेल : अपना खून देकर भारतीय कप्तान की जान बचाने वाला क्रिकेटर
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, 2200 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात