दुमका, 24 अप्रैल . दुमका जिले के हंसडीहा दुमका रेलखंड पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओड़तरा गांव के समीप ट्रेन से कटकर विवाहिता अपने दो वर्ष की दुधमुही बच्ची के साथ जान दे दी. मृतका की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओड़तारा गांव निवासी विक्की मंडल की 25 वर्षीय पत्नी आरती देवी और उनकी दो वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह आरती कुमारी अपने पुत्री को साथ लेकर घर के पीछे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. कुछ देर इंतजार करने के बाद जैसे ही भागलपुर दुमका पैसेंजर ट्रेन गुजरी महिला अपने दुधमुही बच्ची के साथ ट्रेन के सामने आ गई. घटना में मां बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतका की सास पूनम देवी ने बताया कि गुरूवार की सुबह उनका पुत्र हंसडीहा स्थित कबाड़ी की दुकान में मजदूरी करने चले गया और वे खुद हंसडीहा बाजार चापानल का समान खरीदने गई हूई थी. इस बीच उसकी पुत्रवधु और पोती घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाकर वे घर से निकलकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी.
जानकारी के अनुसार आरती आपने मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसके पति विक्की मंडल उसे मायके जाने के लिए मना कर रहा था इस बीच दोनो पति- पत्नी के बीच बुधवार शाम को आपस में बहस हूई थी.
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक विनोद सिंह, संतोष कुमार सांडिल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज,दुमका भेज दिया.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
विजय वर्मा ने पूरी की 'मटका किंग' की शूटिंग
अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी ने वित्त वर्ष 25 में कमाया अब तक का सबसे अधिक 2,402 करोड़ रुपए का मुनाफा
समस्तीपुर पहुंची नमो भारत रैपिड रेल, यात्री बोले- हमारे लिए बड़ी सौगात है ये ट्रेन
शहद के ये चमत्कारी टोटके मिटा देंगे आपकी हर परेशानी, खुशहाल होगा वैवाहिक जीवन ♩
काव्या मारन: IPL की मशहूर बिजनेसवुमन और सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन