रामगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर क्रिमिनल्स लोगों को झांसा देकर मोटी रकम की ठगी कर रहे हैं। रामगढ़ में एक 20 वर्षीया युवती को ट्रैक्टर और नगद का लालच दिया गया। इस लालच में फंसी युवती ने खुद के साथ-साथ अपने दो-दो जीजा जी के पैसे भी गवां दिए। लालच में फंसी युवती ने 2 लाख से अधिक की रकम साइबर क्रिमिनल को ट्रांसफर कर दिया। इस मामले में युवती रूपा कुमारी की ओर से रामगढ़ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारीकला गांव निवासी रूपा कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने उसे पीएमवाई योजना के तहत 1.25 लाख नगद, एक ट्रैक्टर और एक हल देने का लालच दिया। इसके लिए उसने 5100 रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफर किया। इसके बाद चार अलग-अलग लोगों ने रूपा को कॉल किया और उसे अपने जाल में फंसा लिया। रुपा ने चार बार में 86 हजार 600 रुपया भेजा। इसके बाद वह उनकी बातों में आकर स्कैनर से 13 हजार रुपये भेजा। उसके झांसें में आकर रूपा ने जीजा बोधन कुमार महतो से भी इस स्कैनर पर दो बार में 68 हजार 500 रुपये भेजवाया।
दोबारा फिर बोधन कुमार महतो की ओर से 30 हजार रुपये भेजवाया गया। उसके बाद अपने दूसरे जीजा अशोक कुमार के जरिये भी उक्त एकाउंट नंबर पर 10 हजार 750 रुपये भेजवाई । रूपा और उसके दोनों जीजा जी से कुल दो आठ हजार 850 रुपये की साईबर ठगी कर ली गई । साइबर पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंप`
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे`
रात को सोने से पहले भूलकर भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित, वरना हो सकता है गंभीर नुकसान`
हजारों में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल, जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर`