Next Story
Newszop

नवाज़ की हैट्रिक से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर जीता त्रिकोणीय सीरीज़

Send Push

नई दिल्ली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।मोहम्मद नवाज़ के हैट्रिक सहित 5 विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार रात शारजाह में खेले गए फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर त्रिकोणीय सीरीज़ जीत ली है। इस सीरीज में तीसरी टीम यूएई की थी।

मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 141/8 रन बनाए। फखर ज़मान ने 27 और मोहम्मद नवाज़ ने 25 रन की अहम पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 3 विकेट, जबकि नूर अहमद ने 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 66 रन पर सिमट गई। पारी की शुरुआत से ही उनके विकेट गिरते रहे। शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज़ को आउट किया। इसके बाद अबरार अहमद और नवाज़ ने लगातार झटके दिए। नवाज़ ने छठे और सातवें ओवर में दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई और इब्राहिम ज़ादरान को आउट कर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने कुल पांच विकेट अपने नाम किए। सुुफियान मुकीम और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

यह अफगानिस्तान का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाज़ी के दम पर 75 रनों से जीत दर्ज कर त्रिकोणीय सीरीज का खिताब अपने नाम किया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान: 141/8 (20 ओवर) – फखर ज़मान 27, मोहम्मद नवाज़ 25; राशिद खान 3/38, नूर अहमद 2/17

अफगानिस्तान: 66 (15.5 ओवर) – राशिद खान 17; मोहम्मद नवाज़ 5/19, सुुफियान मुकीम 2/9, अबरार अहमद 2/17

परिणाम: पाकिस्तान 75 रनों से विजयी

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now