भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय होंगे शामिल
भोपाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के प्रभावी क्रियान्वयन लेकर भोपाल संभाग की संभागीय कार्यशाला आज (शुक्रवार को) होगी. कार्यशाला का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार करेंगे. यह कार्यशाला सरोजिनी नायडू, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी (नूतन) महाविद्यालय, भोपाल में होगी. कार्यशाला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल सिपाहा भी उपस्थित रहेंगे. इसमें भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय शामिल होंगे.
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी धीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला में भोपाल संभाग के 63 महाविद्यालयों के प्राचार्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी, स्वयं पोर्टल एवं अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के नोडल अधिकारी तथा भोपाल शहर के शासकीय महाविद्यालय के प्रत्येक कक्षा के शिक्षा मित्र बालक-बालिका सहित करीब 350 लोग शामिल होंगे.
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतिकरण, जिज्ञासाओं के समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही एईडीपी एवं कृषि पाठ्यक्रम तथा एआई सर्टिफिकेट कोर्स सहित स्वयं पोर्टल, अपार आईडी के बारे में चर्चा की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
BJP नेत्री ने लिया इकरा हसन का पक्ष, अभद्र टिप्पणी पर मचा बवाल!
Asim Munir Threat To India: पाकिस्तान सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी, बोला- मामूली उकसावे पर भी पूरी तरह जवाब देंगे
Heart Attack: बार-बार जम्हाई आना हो सकता है दिल के दौरे का संकेत, विशेषज्ञों ने बताई पूरी जानकारी
उपमुख्यमंत्री हर्ष की अपील पर शुभचिंतक ने की सराहनीय पहल, जरूरतमंदों की नेत्र शल्यक्रिया को दिया दान
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 42 लोग सम्मानित