सोनभद्र, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के साेनभद्र जिले में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित बढ़ौली वार्ड क्षेत्र में रविवार रात तीन बदमाशाें ने घर के बाहर साे रहे एक वृद्ध को गोली मारकर फरार हो गए। परिजनों ने वृद्ध को घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
अपर पुलिस अधीधक (एएसपी) अनिल कुमार ने सोमवार को बताया कि बढ़ौली वार्ड क्षेत्र में रहने वाले चंदन भारती ने आराेप लगाया है कि उसके बड़े (ताऊ) देवकी राम(65) काे बीती रात गोरारी निवासी पंकज पाण्डेय, बढ़ौली निवासी अनिल चौबे व प्रिंस चौबे ने साेते समय गाेली मारी और फरार हो गए।
गाेली की आवाज सुनकर कमरे से बाहर निकलने पर देखा कि बडे़ पिता बिस्तर पर लहुलूहान हालत में तड़प रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल वृद्ध देवकी राम को जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में डाॅक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बताया कि वह खतरे से बाहर है।
एएसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में लग गई है और हमलावराें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। जांच के बाद जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। चर्चाओं की माना जाए तो मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है फिर भी पुलिस जांच के बाद सही जानकारी मिल पायेगी।
——————
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी
You may also like
'उसे एहसास हुआ कि कोहली की नकल करना एक गलती थी' कप्तान शुभमन गिल के नजरिए पर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण
Health Tips: रोज सुबह सुबह पीना शुरू कर दें आप भी ये ड्रिंक, गायब हो जाएगी पेट की चर्बी
आतंकियों के शवों के साथ मिले पाकिस्तानी वोटर कार्ड, पहलगाम अटैक में इस्तेमाल हथियार भी मिला! शाह ने लोकसभा में दी जानकारी