रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के कांके थाना पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपित राम पाहन की निशानदेही पर अवैध हथियार बरामद किया। बरामद हथियारों में देशी पिस्टल, खाली मैगजीन और तीन गोली बरामद की गयी। साथ ही मामले में दो आरोपितों शिवम कुमार सिंह और अजय मुंडा को गिरफ्तार किया गया है।
डीआईडी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को कांके थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के आरोपित राम पाहन अपनी गिरफ्तारी और कुर्की-जब्ती की डर से 14 जुलाई को न्यायालय में आत्समर्पण कर दिया था। इसके बाद दर्ज मामले के अनुसंधान के लिए न्यायालय से उसे 24 घंटे के लिए पुलिस रिमाण्ड पर पूछताछ के लिए लाया गया। पुलिस रिमांड के दौरान रामपाहन ने बताया गया कि कांके थानान्तर्गत चाँदनी चौक पास राजेश मुण्डा को गोली मारी गयी थी, जिसमें इनके अलावे शिवम कुमार सिंह, अजय मुण्डा उर्फ मंत्री मामा और शिवम कुमार सिंह का भाई सौरभ कुमार सिंह उर्फ छोटू भी शामिल थे।
शिवम कुमार सिंह एवं अजय मुण्डा उर्फ मंत्री की ओर से रेकी किया गया था तथा सौरभ कुमार ने गोली चलायी थी और इनके जरिये राजेश मुण्डा की हत्या के लिए सुपारी उक्त अपराधियों को दी गई थी।
उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने अनुसंधान के कम में सौरभ कुमार से बरामद कर ली थी, जिसे पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पूछताछ के कम में राम पाहन के निशानदेही पर दूसरा हथियार शिवम कुमार सिंह के पास होने और अजय मुण्डा उर्फ मंत्री के घर से बरामद कराने की बात बतायी गई। राम पाहन के बयान पर एक छापेमारी टीम का गठन कर गोंदा थाना के पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से गोंदा थानान्तर्गत ग्राम पतरा गोंदा में अजय मुण्डा उर्फ मंत्री मामा के घर पर छापेमारी कर हथियार बरामद किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ऋषभ पंत के टूटे पैर जोफ्रा आर्चर ने मारी गेंद, फिर भारतीय शेर ने ऐसे सिखाया अंग्रेज को सबक
भारत और ब्रिटेन की फ़्री ट्रेड डील से किसे और कितना फ़ायदा?
2024 में 2 लाख से ज्यादा भारतीयों ने छोड़ी अपनी नागरिकता, जानिए पूरी प्रक्रिया
Aaj Ka Love Rashifal: तुला राशि वालों के लिए प्रेम जीवन में नए अध्याय की शुरुआत, 3 मिनट के वीडियो राशिफल में देखे अपनी लव लाइफ का हाल
आखिर ˏ क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी