झज्जर, 11 मई . शहर में भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई करते वक्त साथ वाली दीवार गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई. वह मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी का था और कुछ दिन से परिवार के साथ झज्जर में रह रहा था. मृतक के परिजनों ने निर्माण कार्य ठेकेदार और भूखंड के मालिक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.
झज्जर में बाइपास रोड के निकट एक भूखंड में भवन निर्माण के लिए तैयारी चल रही है. शनिवार को यहां 21 साल का श्रमिक अमर नींव की खुदाई कर रहा था. इसी दौरान नींव के साथ वाली दीवार गिर गई और उसके नीचे दबने से अमर गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे श्रमिकों और अन्य लोगों ने उसको निकाला. जिस भूखंड में वह नींव की खुदाई कर रहा था वह डॉक्टर वासुदेव का है. इसलिए घायल अमर को डॉक्टर वासुदेव के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अमर की मौत हो गई.हादसे में मौत की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने मामले में जान शुरू की. नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. अमर के परिजनों ने निर्माण कार्य ठेकेदार और भूखंड व अस्पताल के मालिक डॉ. वासुदेव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नींव की खुदाई अधिक गहराई तक हो चुकी थी और ठेकेदार को खतरे की आशंका से पहले ही आगाह कर दिया गया था. लेकिन वह और खुदाई करवाता रहा, जिससे हादसा हो गया. अमर की भाभी, बहनोई और माता-पिता ने कहा कि घायल अमर को सही अस्पताल में इलाज भी नहीं मिला. डॉ. वासुदेव के अस्पताल में भर्ती अमर ने कई बार स्वयं को दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और आखिरकार दम ही निकल गया. अमर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
बीकानेर में पीएम मोदी ने बच्चों को दिया ऑटोग्राफ, देशनोक रेलवे स्टेशन का भी किया उद्घाटन
ट्रेन में चाय पीने से पहले सोचें: वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता
घरेलू उपायों से कीटों और चूहों से छुटकारा पाने के सरल तरीके
सहारा इंडिया निवेशकों के लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत, जानें कैसे करें आवेदन
आज बुधादित्य योग में इन 5 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी और माँ सरस्वती की कृपा, 2 मिनट के वीडियो में देखे आज का सम्पूर्ण भविष्यफल