अररिया, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में बच्चों ने अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर दोस्ती का मानव श्रृंखला बनाकर उत्साह के साथ मित्रता दिवस मनाया ।
विद्यालय के बच्चों ने अपने अपने दोस्तों को रंगबिरंगे फूलों के गुलदस्ते दिए और हमेशा साथ रहने और एक दूसरे का हमेशा मदद करने का वचन भी लिए । विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने दोस्ती का महत्व समझाते हुए बताए कि एकता में बल बोलता है इसलिए हम सब को हमेशा एक साथ दोस्त बन कर रहना चाहिए। वहीं विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन दोस्ती के कई उदाहरण पेश किए।कई मिशाले भी दिए और बताया कि दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जो बिना किसी शर्त के, बिना किसी स्वार्थ के, दो इंसानों को आपस में जोड़ता है।
यह एक ऐसा बंधन है जो सुख-दुख, हंसी-खुशी, हर परिस्थिति में साथ निभाता है। विद्यालय शिक्षक रंजीत कुमार मंडल ने दोस्ती का मानव श्रृंखला बनवाया।
उन्होंने बच्चों को बताया कि मित्रता दिवस हमलोगों को ये प्रेरणा देता है कि दोस्त हमारे साथ खुशियां और दुखों को बांटती है, इसलिए हम सब को हमेशा एक साथ मिल जुल कर रहना चाहिए ।विद्यालय के फोकल शिक्षक संजीत कुमार निगम ने भी दोस्त और उनकी दोस्ती के कई उदाहरण देकर दोस्त के लिए समर्पण का भाव दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Malegaon Bomb Blast Case Verdict: मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी आरोपियों को किया बरी, जानें अदालत ने क्या कहा?
ind vs eng: भारतीय टीम आज से खेलेगी निर्णायक मुकाबला, इन बदलावों के साथ उतर सकती हैं मैदान में
भुखमरी कितने दिनों बाद हो जाती है जानलेवा
Liver Kidney Detox : अपने लिवर और किडनी को डिटॉक्स करना चाहते हैं? रोज़ाना के आहार में 8 फल करें शामिल
मुगलों द्वारा लाए गए 8 प्रसिद्ध भारतीय व्यंजन