जींद, 15 मई . गांव लिजवाना खुर्द के निकट खेत से लौट रहे किसान को बुधवार की रात एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें किसान की मौत हो गई. गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव काे परिजनों को सौंप दिया है. जुलाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया गया कि गांव लिजवाना खुर्द निवासी हरि सिंह (68) बुधवार रात को अपने खेत से घर लौट रहा था. वह खेत से सड़क पर कुछ ही दूरी पर चला था. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद कार खेत में पलट गई. इसके बाद कार चालक अपने वाहन काे मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर हालात में हरि सिंह को उपचार के लिए जुलाना सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के बेटे बलबीर की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
किस देवी-देवता को प्रिय है कौन सा फूल, पूजा के समय चढ़ाते वक्त कतई न करें ये 5 गलतियां
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतर को 25 साल की सज़ा
भारत पाक के बीच तनाव के बाद नेटफ्लिक्स डॉक्युमेंट्री अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन के रिलीज़ ने लोगों को किय है रोमांचित....
उदयपुर में नाइट टूरिज्म की शुरुआत! झीलों के शहर में अब रात भी होंगी रौशन, सैलानी उठाएंगे रात्रि पर्यटन का आनंद
रोहित-विराट के बाद रविंद्र जडेजा ने इंस्टा पर किया पोस्ट, तो फैंस की बढ़ गईं धड़कनें