पलवल, 25 मई . हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल के हर गांव, हर मोहल्ले, हर गली तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना और सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को साकार करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पलवल शहर के साथ-साथ हर गांव व क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर सरकार संकल्पित है.
प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को गांव लाडिय़ाका में 10 लाख रुपए की लागत से बने अंबेडकर भवन का उद्घाटन व करीब 65 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास, करीब 20 लाख रुपए की लागत से बनीवाला रास्ता और 30 लाख रुपए की लागत से मार्किट कमेटी रोड सहित अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किए.
इसके अलावा उन्होंने करीब 35 लाख रुपए की लागत से गांव राजूपुर से भोलड़ा रोड की रिपेरिंग तथा करीब 66 लाख रुपए की लागत से माला सिंह फार्म हाउस से मोहन सिंह ढाणी रोड तक सडक़ मार्ग का चौडीकरण व सुदृढ़ीकरण, गांव घोडी से रामपुर रोड और रामपुर खोर से थंथरी रोड व बारात घर शेड के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए. इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी देश और प्रदेश का विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चाहे सडक़ों को बनाने की बात हो या स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन के क्षेत्र की बात हो.
गांवों में फिरनी व खेत खलिहानों के रास्तों को पक्का किया जा रहा है. इसके अलावा ई-लाइब्रेरी, व्यायामशालाएं और स्वास्थ्य केंद्र का भी निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए हैं, जिनका ग्रामीणों को आने वाले समय में भरपूर लाभ मिलेगा.
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, वीरपाल दीक्षित, हरेंद्र पाल सिंह राणा, ब्राह्मण सभा पलवल के अध्यक्ष विनोद शर्मा, अमन भारद्वाज, मयंक चौधरी, भक्ति सिंह, लाडियाका सरपंच दिनेश शर्मा, नागल ब्राह्मण सरपंच जीतू, रूंधी सरपंच हंसराज, सौंध सरपंच धर्मवीर, अटोंहा सरपंच लाच्छेंद्र, लुलवाडी सरपंच राकेश, घोडी की सरपंच मेमबती, जयपाल, देवी पहलवान, कर्मवीर बाबू, महेंद्र देशवाल, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, नरेंद्र यदुवंशी, कार्यकारी अभियंता जिला परिषद पलवल हरेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
फिर से कोरोना का कहर, ठाणे में कोरोना से युवक की मौत
अमेरिका भेजे गए कई टन भारतीय आम नष्ट क्यों करने पड़े, क्या है पूरा मामला
KKR के खिलाफ 37 गेंद पर शतक ठोकते ही हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, यूसुफ पठान की कर ली बराबरी
Health Tips : गर्भावस्था के दौरान जूस नहीं तो क्या पीना चाहिए, यहां मिलेगा जवाब...
मेटल सेक्टर के इस PSU Stock में आ गई जान, बॉन्ड जारी करेगी कंपनी, हैवी वॉल्यूम के साथ चार्ट पर ब्रेकआउट