ग्रामीणों ने स्टाफ पर लगाए आरोप, कार्रवाई की मांग
हिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी क्षेत्र के गांव सिसाय में स्थित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारा। सीएम फ्लाइंग पहुंचने
की सूचना से स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। मौके पर सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना
और ड्यूटी मजिस्ट्रेट कामिद मोगा ने स्टाफ उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और रिकॉर्ड
का निरीक्षण किया।
सीएचसी सिसाय में बुधवार को मारे गए छापे के दौरान कई कर्मचारी ड्यूटी से गैर
हाजिर पाए गए। मौजूद स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं मिला। सीसीटीवी कैमरे भी महीनों
से बंद पाए गए। इससे अस्पताल की निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। मौके पर मौजूद
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया
कि डॉक्टर समय पर नहीं आते। मरीजों को जरूरी दवाएं भी उपलब्ध नहीं करवाई जातीं। ग्रामीणों
ने स्टाफ के व्यवहार को असंवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी तरह
की अनुशासन या जवाबदेही नहीं है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने दवा स्टॉक, मरीज रजिस्टर और स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर सहित
अन्य दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच में कई खामियां सामने आई। बाकी जांच अभी
जारी है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों
का कहना है कि यह अस्पताल बीमारों के इलाज के बजाय केवल कागजों में ही चल रहा है। इस
छापे के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। गैर हाजिर पाए गए कर्मचारियों को नोटिस
जारी किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
रिलायंस, ऐपल, सन फार्मा... ट्रंप के टैरिफ से किसे होगा सबसे ज्यादा नुकसान, जानिए हरेक बात
जब देश भर की ट्रेनें समय से भटक गईं! राजस्थान ने दिखाई पंक्चुअलिटी की पटरी, बना डाला नया रिकॉर्ड
घर में आपके बुजुर्ग करते हैं कीपैड फोन का इस्तेमाल, तो ये रिचार्ज प्लान उनके लिए रहेंगे बेस्ट, जानें डिटेल्स
कुछ लोगों ने ताकत का गलत इस्तेमाल किया... मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी हुए कर्नल पुरोहित का पहला बयान
Bank Holiday: अगस्त महीने में जाने कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, जाने से पहले देख ले कैलेंडर