Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को हरदीप पुरी ने बताया हर भारतीय के लिए गर्व का पल

Send Push

नई दिल्ली, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किए जाने पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसे देशवासियों के लिए अत्यंत गर्व का क्षण बताया।

पुरी ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में उन सभी 26 देशों की सूची भी साझा की जहां प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मिला है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं और अब तक 26 देश उनको अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ चुके हैं, जो किसी भी लोकतांत्रिक देश के कार्यकारी प्रमुख के लिए एक अनूठी उपलब्धि है।

उन्होंने लिखा कि दुनिया के 26वें देश के सर्वोच्च सम्मान ब्राजील के ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई! यह सम्मान न केवल उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता को मान्यता देता है, बल्कि हर एक भारतीय के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि शायद ही किसी और लोकतांत्रिक देश के कार्यकारी प्रमुख को इतने देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त हुए होंगे। पुरी ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल एक आर्थिक महाशक्ति बनेगा, बल्कि विश्व शांति स्थापित करने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा द्वारा यह सम्मान उनकी ब्राजील यात्रा के दौरान प्रदान किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / prashant shekhar

Loving Newspoint? Download the app now