कोरबा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम कोरबा द्वारा विगत एक पखवाडे़ के दौरान शहर की सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले 6 दर्जन से अधिक मवेशियों को सड़कों से उठाकर गोकुलनगर पहुंचाया गया है। निगम द्वारा प्रतिदिन यह कार्यवाही की जा रही है। सड़कों से मवेशी उठाने के दौरान वहॉं पहुंचने वाले संबंधित पशुपालकों को कड़ी समझाईश भी दी जा रही है कि, वे मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोड़े।
उल्लेखनीय है कि, पशुपालकों द्वारा अपने पालतू मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ दिया जाता है, जिसके कारण सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, अनेक दुर्घटनाएं हो भी गई हैं, आवागमन बाधित होता है। साथ ही मवेशियों के घायल होने की आशंका बनी रहती है। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से सड़क से उठाने तथा उन्हें सुरक्षित गोकुलनगर पहुंचाने की नियमित कार्यवाही की जा रही है।
महापौर संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने नगर के पशुपालकों, डेयरी व्यवसायियों से कहा है कि, वे अपने पालतू मवेशी स्वच्छंद विचरण हेतु सड़कों पर खुला न छोड़े, इससे शहर की यातायात व्यवस्था बाधित होती है, दुर्घटना की संभावना बनी रहती है तथा लोगों के जान-माल के खतरे की आशंका रहती है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
राजस्थान में मूसलधार बारिश से हाहाकार! IMD का अलर्ट, 11 से 14 जुलाई तक 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
विशेष जन सुरक्षा विधेयक महाराष्ट्र विधानसभा में पारित
बलूचिस्तान: अज्ञात हमलावरों ने बसों से उतारकर नौ लोगों की गोली मारकर हत्या की
“बस मेरे पापा ठीक हो जाएं भोलेनाथ...” बेटे की अंतिम पुकार ने शिवालय को भी रुला दिया
महिला पुलिसकर्मियों के लिए नया निर्देश, ड्यूटी के दौरान मेकअप से परहेज़ करने का आदेश