सोनभद्र, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम Uttar Pradesh सरकार के राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गोंड के काफिले को ओवरटेक करने के चक्कर में साथ चल रही एस्कोर्ट टीम के साथ हुए वाद विवाद के बाद चोपन थाना पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर स्विफ्ट डिजायर कार को सीज कर दिया .
Superintendent of Police अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया की कल शाम राज्य मंत्री संजीव गौड़ अपने काफिले के साथ राबर्ट्सगंज से डाला बाजार जा रहे थे. रास्ते में एक स्विफ्ट डिज़ायर कार चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तब साथ में चल रहे पुलिस एस्कॉर्ट टीम ने रोका. इसी बीच ओवरटेक करने वाले चालक व एस्कॉर्ट टीम से वाद विवाद हुआ जिस पर एस्कार्ट टीम ने घटना की जानकारी चोपन पुलिस को दिया. चोपन थाना प्रभारी ने चोपन पुल के पास बैरियर से कार को कब्जे में ले लिया और मौके से फरार चालक दुद्धी निवासी अंकित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. कार में सवार दो अन्य लोग दुद्धी निवासी शुभम सोनी व पंकज अग्रहरी को भी हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने बताया की हम लोग राबर्ट्सगंज कलेक्ट्रेट से अपने आवास डाला के लिए जा रहे थे इसी बीच एक कार सवार दो तीन बार हम लोगों के काफिले को ओवरटेक किया और आगे आने पर साथ चल रही पुलिस टीम से वाद विवाद करने लगा. कार सवारों ने हमारी कार के बोनट पर मुक्का मार रहे थे तब हमने घटना की जानकारी पुलिस को दिया. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी
You may also like
 - 'ये तो यामी गौतम की A Thursday की कॉपी निकली', मुंबई में 17 बच्चों के बंधक की घटना से अब जोड़ी जा रही ये फिल्म
 - मध्यप्रदेश में प्रेम के नाम पर धोखाधड़ी का मामला, युवती ने की शिकायत
 - रिको पुलिस की बड़ी कामयाबी: ₹10,000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर शोभ सिंह को 'धरकरभर अभियान' में दबोचा
 - बिहार चुनाव : जात-पात की राजनीति के केंद्र में सियासी 'हॉट सीट', जानें अब मुकाबले में दिलचस्प मोड़ कैसा होगा?
 - प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में आर्य समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला




