रांची, 28 मई . झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम में हुई धांधली का साक्ष्य झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा.
मोर्चा के उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने छात्र मंडली के साथ बुधवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर उक्त परीक्षा में हुई अनियमितता के साक्ष्य सौंपा.
राज्यपाल से मिलने के बाद राजभवन के समक्ष मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 15 और 16 के कोटिवार आरक्षण का उल्लंघन किया जा रहा है. जारी नियुक्ति विज्ञापन की कंडिका 3 (ग) और झारखंड सरकार गजट, झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा- 2023 के मुख्य परीक्षा नियमावली 19 (ख) की अवहेलना की गई है.
उन्होंने राज्यपाल से जारी नियुक्ति विज्ञापन की शर्तों के अनुसार रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क जारी करने, कोटिवार प्राप्तांक के साथ रिजल्ट प्रकाशित करने और इच्छुक छात्रों को अतिशीघ्र उत्तर पुस्तिका एवं मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की.
मौके पर राज्यपाल ने आयोग को जवाब तलब करने का सकारात्मक आश्वासन दिया.
छात्र शिष्टमंडली में देवेंद्रनाथ महतो, आशीष कुमार महतो, योगेश चंद्र भारती, बिरसा उरांव, तीर्थ कुमार सहित अन्य शामिल रहे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
राघव चड्ढा को लंदन में 'आइडियाज फॉर इंडिया' कॉन्फ्रेंस का मिला न्योता
नोएडा मेट्रो में स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए अब यूपीआई से भुगतान संभव
'एक मिनट में सब ख़त्म हो गया', ग़ज़ा में आईवीएफ़ केंद्र पर हमले से चकनाचूर हुए संतान पाने के सपने
IPhone Manufacturing India : अमेरिका में भारत निर्मित iPhone की धूम, अप्रैल में चीन को किया पीछे
राजस्थान के सभी 190 शहरी निकायों में एक साथ कराए जाएंगे चुनाव, संभावित तारीख और आरक्षण प्रक्रिया का खाका तैयार