मुरैना, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरैना में भाजपा नेता के घर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार रात कट्टे की नोक पर बड़ी डकैती को अंजाम दिया है। डकैतों ने एक करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात, कैश और 12 बोर की बंदूक पर हाथ साफ किया। घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। डकैती की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।
मामला जौरा के आलापुर गांव का है। भाजपा नेता राजकुमार यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने पहले रैकी की। घर में उनके साथ उनकी सरपंच पत्नी मंजू यादव और दो बच्चे मौजूद थे। बदमाश लोहे की सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़े। चार लोग हथियार लेकर घर में घुसे और कुछ बाहर खड़े थे। पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो कट्टा तान दिया। हाथ-पैर बांधकर तिजोरी की चाबी ले ली और एक करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर, कैश और 12 बोर की बंदूक फरार हो गए। जमीन की रजिस्ट्री के लिए घर में 50 लाख रुपए रखे हुए थे।
डकैती की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जौरा में पुलिस ढंग से गश्त नहीं करती है। इसी कारण इतनी बड़ी डकैती हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने विजिट किया है। साइबर सेल की टीम भी इस मामले का जांच कर रही है। एसपी समीर सौरभ ने कहा कि मकान मालिक राजकुमार यादव की शिकायत पर आलापुर निवासी आसाराम कुशवाहा, छुट्टन कुशवाहा और केके कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज किया है। आसाराम को गिरफ्तार कर लिया है। दो अब भी फरार हैं। उनके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह